सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। लक्सर में संपन्न हुई आम आदमी पार्टी की बैठक में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर आम आदमी के हितों के संरक्षण में विफल रहने का आरोप लगाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने आम आदमी को निराश किया है। बढ़ती हुई महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जिलेभर में प्रदर्शन करेंगी तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन भी छेड़ा जाएगा रविवार को लक्सर में संपन्न हुई पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती प्रदेश राजनीतिक स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष संजय सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने झूठे वायदे करके सत्ता हासिल कर ली लेकिन जनता से जो भी वादे किए गए थे. उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। आरोप लगाया कि महंगाई को रोकने तथा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए भी लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। सत्ता के मद में भाजपा के नेता आम आदमी की समस्याओं को भूल गए हैं। उन्होंने सरकार को पूरी तरह विफल बताया प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि झूठे वायदे करके सत्ता में आई भाजपा हर तरह से आम आदमी का शोषण कर रही है। स्थिति यह है कि लोगों को जहां अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है वही पशुओं के लिए चारा तक भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है भूसे की भी कमी पड़ गई है कालाबाजारी हो रही है और सरकार नियंत्रण नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए दावा किया कि सभी वर्गों के लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता दोहरा चरित्र अपना रहे हैं धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी जनता के हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगी। बैठक में ज़िला अध्यक्ष संजय सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष, आज़ाद अली, रईस अहमद, आजाद अली, मोहम्मद अमजद, सदाकत अंसारी, फैयाज अली, मोहम्मद याकूब अंसारी, मोहम्मद तसलीम, शेर अली, माजिद अली, साजिद हुसैन, अर्जुन कुमार, सागर कुमार, गुलशेर अली, संजय, गौतम, पवन कुमार धीमान, डॉक्टर फारुख और हाकम अली समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।