December 23, 2024 6:36 pm

December 23, 2024 6:36 pm

अमन ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती में फरार 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

संपादक :- दीपक मदान

दिनांक 08/06/22 को शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वैलर्स की दुकान में 06 हथियारबंद बदमाशो द्वारा दिनदहाड़े डकैती कर वादी मुकदमा प्रदीप कुमार वर्मा को घायल करते हुए उसकी दुकान से सोने चाँदी के आभूषण लूट कर ले गये है ।

डकैती के दौरान दुकानदार एंव उसके साथियो के प्रयास से एक अभि0 नितिन पुत्र राकेश निवासी हरिपुर थाना पुरकाजी मौके पर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। चूंकि घटना गम्भीर प्रकृति की होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रकरण का गम्भीरता से संज्ञान लिया गया एंव मुकदमे से सम्बन्धित हमलावर बदमाशो एंव माल की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध एंव पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर को स्पष्ट रुप से निर्देशित किया उच्चाधिकारियो द्वारा जनपद हरिद्वार की CIU यूनिट एंव कोतवाली रानीपुर को अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एंव माल की बरामदगी हेतु कडे निर्देश दिये गये चूंकि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नितिन द्वारा आधी-अधुरी जानकारी पुलिस को दी गयी थी। अधिकांश जानकारी छुपाये जाने का प्रयास किया गया था। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण सीसीटीवी फुटेज एंव भौतिक साक्ष्यो का बारीकी से संकलन करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तो के बारे में आंकडे जुटाये गये । पतारसी- सुरागरसी दिन रात की अथक मेहनत के फलस्वरुप मुखबिर की सूचना पर रायसी रोड़ लक्सर से बालावाली पुल से पहले 05 अभियुक्तगणों को उस वक्त पकड लिया। जब अभियुक्तगण दिनांक 12/06/22 को घटना में लूटे गये माल के बंटवारे के लिये बालावाली के निकट एकत्र हो रखे थे, पकड़े गये अभियुक्तो में 1-आकाश उर्फ गोलू 2- अमर सिंह पुत्र विजय सिंह , 3- तस्सवुर पुत्र दिलखुश 4-आमिस उर्फ पव्वा पुत्र रहीस , 5- गौतम पुत्र सुभाष पकड़े गये । पकडे गये अभियुक्तगणों से लूटे गये स्वर्ण एंव चांदी के आभूषण बरामद हुए एंव इसके अतिरिक्त लूट में प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिले भी बरामद हुई हैं । पूछताछ में घटना में प्रयुक्त किये गये अवैध हथियार तमंचे भी बरामद हुए । सख्ती से पूछताछ करने पर कुछ चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये हैं , अभियुक्तगण एंव उनके अन्य साथियों ने अनेक बार जनपद में वाहन चोरी के घटनाओं को भी अंजाम दिया गया। जिनमें विकाश पुत्र विजय निवासी मुल्किनगर थाना सिड़कुल इनका मुख्य सहयोगी है अभियुक्तों के निशानदेही पर 08 मोटर साईकिल भी बरामद की गयी है । अभियुक्तगणों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है चूंकि अभियुक्तगण अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के सदस्य है जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है ।

मु0अ0सं0 290/2022 धारा 397/506/412 भादवि से सम्बधित बरामद मालः-
1- सोने की कान की बालियां 40 नग
2- चांदी के 02 कड़े
3- 20 नग नोज रिंग सोना
4- 20 नग नोज पिन सोना
5- 01 जोड़ी पायल चांदी
6- 09 नग चांदी की बाली
7- 02 पैंड़ेड़ सोने की
8- सोने की 34 नोज पिन
9- वादी से लूटा गया मोबाईल फोन वीवो
10- 01 एक चेन सोने की
11- 01 सोने का मंगल सूत्र
12- 01 सोने का कड़ा
13- 03 अदद देशी तमंचे
14- घटना में प्रयुक्त की गयी 02 मोटर साईकिल अपाचे तथा प्लसर
15- अन्य चोरी की 08 मोटर साईकिल

अभियुक्तों की जुबानी – अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हमने दिनांक 8 जून 2022 को शिवालिक नगर में सुनार की दुकान में तमंचे के बल पर डकैती डाली थी। डकैती डालने के समय हमारे एक साथी नितिन को लोगों ने पकड़ लिया था। और हम घबराकर मोटरसाइकिलो से अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे। उसके बाद से हम पुलिस के डर से इधर- उधर छुपते फिर रहे थे इस ककारण हमने लूटा हुआ माल भी आपस में बांटा नहीं था। इसीलिए आज हम यहां सुनार की दुकान से लूटा हुआ माल का बंटवारा करने आए थे अभियुक्तगणों ने यह भी बताया कि डकैती की योजना बनाने में उनके साथ दीपक उर्फ पोलार्ड पुत्र राजेंद्र निवासी हरी नगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर तथा विकास पुत्र विजय निवासी मुल्कीनगर थाना सिडकुल हरिद्वार उनके साथी थे और विकास और दीपक उर्फ पोलार्ड ने ही सुनार की दुकान को सबसे पहले चिन्हित किया था। फिर हम लोगों ने भी दुकान की निगरानी करी थी हम लोग गाड़ियों की चोरी भी करते है। दिनांक 8 जून 2022 को तमंचे के बल पर डकैती डालने की घटना करना कबूल किया गया है एवं अभियुक्त गणों से डकैती मैं लूटी गई ज्वेलरी तथा वादी मुकदमा 290/2022 धारा 395, 397,506 भादवी में लूटा गया वादी का विवो 5जी मोबाइल बरामद हुआ है। अभियुक्त गणों से उनके द्वारा प्रयोग की जा रही मोटरसाइकिलों के संबंध में पूछने पर अमर ने बताया कि डकैती की घटना करने के लिए उसकी पल्सर एनएस 125 प्रयोग किया गया था तथा तसव्वर ने बताया कि उसके पास जो अपाचे मोटरसाइकिल है वह भी डकैती की घटना करने के लिए प्रयोग की थी लेकिन वह उसकी अपनी मोटरसाइकिल नहीं है उसके जीजा शौकीन की मोटरसाइकिल है। गौतम द्वारा प्रयोग की जा रही मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UP 20 BY 7387 है के बारे में पूछने पर गौतम ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल बिजनौर से चोरी करी थी एवं आमिष और पव्वा दवारा प्रयोग की गई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस HR 60K1889 के बारे में पूछने पर बताया कि उसने अपने दोस्त विकास के साथ मिलकर सेक्टर 4 पीठ बाजार से यह मोटरसाइकिल चोरी करी थी। मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UP 20 BY 7387 के संबंध में थाना कोतवाली बिजनौर से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में थाना कोतवाली बिजनौर में मुकदमा अपराध संख्या 194/2022 धारा 379 पंजीकृत है। एवं अभियुक्त आमिष और पव्वा से बरामद मोटरसाइकिल हीरोस्प्लेंडर प्लस HR 60 K1889 के संबंध में थाना रानीपुर से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 282, 2022 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है। चौकी मोटरसाइकिल अपाचे तथा पल्सर एनएस 125 दोनों मोटरसाइकिल ए मुकदमा उपरोक्त की डकैती की घटना कार्य करने में प्रयोग की गई हैं। घटना के बाद हम लोग अलग-अलग रास्ते से भाग गये थे तीन चार दिन बाद माल बटवारे के लिये बालावाली के पास एकत्र होना था। अभियुक्तगणों द्वारा यह भी बताया गया कि उनकी इस योजना में सराय ज्वालापुर के एक अनिल नाम के व्यक्ति द्वारा मदद की गयी है जो इन्ही के गिरोह का साथी है अनिल एंव दीपक के सम्बन्ध में शीघ्र ही वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0 290/2022 धारा 397/506/412 भादवि थाना रानीपुर ।
2- मु0अ0सं0 282/2022 धारा 379 भादवि थाना रानीपुर ।
3- मु0अ0सं0 290/2022 धारा 379 भादवि थाना रानीपुर
4- मु0अ0सं0 182/2022 धारा 379 भादवि थाना ज्वालापुर
5- मु0अ0सं0194/2022 धारा 379 भादिव
6- मु0अ0सं0 41/102 सीआरपीसी /411 भादवि थाना रानीपुर
7- मु0अ0सं0 264/2022धारा 379 भादवि थाना बहादराबाद
8- मु0अ0सं0 293/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना रानीपुर
9- मु0अ0सं0 294/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना रानीपुर
10- मु0अ0सं0 295/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना रानीपुर
11- मु0अ0सं0 232/2020 धारा 379/411/24 भादवि थाना सिड़कुल
12- मु0अ0सं0 233/2020 धारा 379/411/24 भादवि थाना सिड़कुल
13 मु0अ0सं0 235 /2020 धारा 379/411/24 भादवि थाना सिड़कुल
14 मु0अ0सं0 230 /2020 धारा 379/411/24 भादवि थाना सिड़कुल
15-इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों के उ0प्र0 में गैंगेस्टर एंव अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- आमिश उर्फ पव्वा पुत्र रहीस निवासी लोको कालोनी कोतवाली लक्सर ।
2- गोतम पुत्र सुभाष निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर।
3-तस्व्वर पुत्र दिलखुश निवासी ग्राम दौडबसी थाना लक्सर
4- अमर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर
5- आकाश उर्फ बल्लू पुत्र धर्मसिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर
6- नितिन पुत्र राकेश निवासी हरिपुर थाना पुरकाजी (पूर्व में गिरफ्तार)
7- विकाश पुत्र विजय निवासी मुल्किनगर थाना सिड़कुल
8- अनिल एंव दीपक जो योजना में शामिल बताये जा रहे है (गिरफ्तारी शेष)

पुलिस टीम
निरीक्षक अमरचन्द शर्मा -प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट-प्रभारी निरीक्षक सीआईयू हरिद्वार
व0उ0नि0 अनुरोध व्यास ,कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 रणजीत तोमर -सीआईयू हरिद्वार
उ0नि0 अशोक सिरसवाल
हे0का0 सुन्दर लाल
का0 पंकज देवली
का0 दीप गौड
का0 454 विजयपाल
का0 407 सतेन्द्र यादव
कां0 414 जयपाल
का0 938 बलवन्त
का0 नरेन्द्र सीआईयू हरिद्वार
कां0 उमेश सीआईयू हरिद्वार
का0 मनोज रावत सीआईयू हरिद्वार
का0 विवेक सीआईयू हरिद्वार
कां0 वसीम सीआईयू हरिद्वार
कां0 पदम सीआईयू हरिद्वार
कं0 अजय सीआईयू हरिद्वार
कां0 हरवीर सीआईयू हरिद्वार

तकनीकी सहायक पुलिस टीम-
उ0नि0 जहांगीर अली सीआईयू रुड़की
कां0 सुरेश रमोला सीआईयू रुड़की
कां0 कपिल देव सीआईयू रुड़की
कां0 रविन्द्र खत्री सीआईयू रुड़की
कां0 महिपाल तोमर सीआईयू रुड़की
का0 नितिन सीआईयू रुड़की
कां0 अशोक सीआईयू रुड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *