December 24, 2024 1:36 am

December 24, 2024 1:36 am

धारा 307 आईपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

संपादक :- दीपक मदान

दिनांक 8.6.2022 को वादी अश्विनी कुमार पुत्र राम कुमार निवासी लिब्बरहेरी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा नेहरू इंटर कॉलेज कस्बा मंगलोर में तीन बदमाशों द्वारा तमंचे से फायर कर जान से मारने की नियत से हमला किया था जिस संबंध में कोतवाली मंगलौर पर मु0अ0स0 530/22 धारा 307 आईपीसी बनाम दो व्यक्ति पंजीकृत किया गयाl प्रकरण की गंभीरता को देख देते हुए मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा मुकदमा उपरोक्त मैं नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम निकालकर स्वयं टीम का हिस्सा बनकर यथा शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे जिस संबंध में स्थानीय मुखबीर मामूर कर अभियुक्तों का सर्विलांस तथा सीसीटीवी के माध्यम से भी तलाश की गई, गठित टीम द्वारा प्रकरण संवेदनशीलता को देखते हुए दिनांक 11.6.22 देवबंद देवबंद से निम्न अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैl

*गिरफ्तार अभियुक्त*
*******************
1. जुल्फिकार उर्फ बिल्ला पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम पठानपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वारl

*पुलिस टीम*
1 उप निरीक्षक मनोज कुमार
2. कॉन्स्टेबल 55 मेराज आलम
3. कॉन्स्टेबल 553 राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *