December 23, 2024 2:13 pm

December 23, 2024 2:13 pm

मेयर गौरव गोयल ने विगत दिवस आई फॉरेंसिक जांच के मामले को लेकर आज अपने आवास पर मीडिया के समक्ष रखा अपना पक्ष।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने विगत दिवस आई फॉरेंसिक जांच के मामले को लेकर आज अपने आवास पर मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा,जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के नगराध्यक्ष रहे सुबोध गुप्ता द्वारा मेयर के ऊपर फर्जी ऑडियो का मुकद्दमा दर्ज करा सुबोध कुमार निगम से ली गयी विवादित संपत्ति को सही ठहराने का दबाव बनाया।उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व जब एक ऑडियो में हो रही बातचीत को उनकी आवाज बताया गया था तब उन्होंने इसका खंडन करते हुए अपनी स्वेच्छा से पुलिस से फॉरेंसिक जांच की मांग की थी और अब इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस आवाज में संभावित समानता यानी मिली जुली आवाज पाई गई है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जबकि कुछ लोगों द्वारा प्रचारित यह किया गया है कि वायरल ऑडियो में आवाज उन्हीं की है।उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत लगातार उनको बदनाम किए जाने की कोशिश की जा रही है।कहा कि उन्हें देश के कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है।उन्होंने सवेच्छा से अपनी आवाज का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस को दिया।उन्होंने यह भी बताया कि ऑडियो में एक दर्जन से अधिक बार मिमिक्री की गई आवाजों को जोड़कर यह फर्जी ऑडियो बनाई गई है,जिससे प्रतीत होता है कि इस ऑडियो को किस प्रकार तैयार किया गया है।उन्होंने कहा कि कानून सर्वोपरि है और सत्य सामने आकर रहेगा।मेयर गौरव गोयल ने यह भी कहा कि उन्हें लगातार बदनाम करने की कोशिश की जा रही है,किंतु वह सत्य की लड़ाई में झुकेंगे नहीं।अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर बहुत सारे तथ्य उनके पास मौजूद हैं,जिन्हें वे आने वाले कुछ दिनों में सार्वजनिक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *