सम्पादक :- दीपक मदान
जनपद हरिद्वार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला महोदय के कुशल पर्यवेषण व थाना प्रभारी महोदय बुग्गावाला के नेतृत्व में थाना बुग्गावाला क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत बुग्गावाला क्षेत्र में मिल रही सूचना कच्ची शराब की अवैध तस्करी के विरुध्द अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों पर की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गयी परिणाम स्वरूप दौराने चैकिंग दिनांक- 14.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रसुलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला से लोकेश पुत्र चमन निवासी रसुलपुर टोगिंया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 48/2022 धारा 60(i)(ii) आब0 अधि0 पंजीकृत किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानाकारी की जा रही है।
पूछताछ का विवरणः पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त लोकेश पुत्र चमन निवासी रसुलपुर टोगिंया थाना बुग्गावाला ने बताया कि मै चोरी कच्ची शराब निकालता हुँ तथा उसको सस्ते दामो पर मजदूरो, फार्म हाउस, क्रेशर पर काम करने वालो को बेचते थे। इससे हमे काफी मुनाफा मिल जाता है।