सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार।
आपको बताते चले कि हरिद्वार में होने जा रहा है इंटर स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन।इस चैंपियनशिप का आयोजन 17 और 18 में किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि इसमें करीबन 14 स्टेट पार्टिसिपेट कर रहे हैं। यह जानकारी आशियारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी के द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा ट्रेनिंग अहम है। आपको हर दिन ध्यान लगाकर बेहतर बनना है। इसी का अर्थ सच्चा मार्शल आर्टिस्ट बनना होता है। आप मेहनत करेंगे तो आपको नतीजे मिलेंगे। कभी-कभी चीज़ें कठिन बन जाती हैं लेकिन आपको मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को धकेलना होगा। आपको अपने अंदर हर दिन ऊपर आने की इच्छा डालनी होगी और खुद को मुश्किलों से आगे करना होगा। खुद को लिमिट तक लेकर जाना होगा और उस चीज़ को ढूंढना होगा, आप जिसमें सक्षम हैं। समय के साथ आपके अंदर काफी सुधार होगा।अगर मानसिक रूप से ट्रेनिंग के दौरान आपका ध्यान भटक रहा है तो ये ज्यादा प्रभावशाली नहीं होगी। मैं मेरे दिमाग को खाली करके ट्रेनिंग सेशन्स की शुरुआत करता हूं और खुद को मानसिक रूप में तैयार कर लेता हूं। ये कुछ मिनट मुझे सारी दिक्कतों से दूर करने और काम पर ध्यान लगाने में मदद करता है उन्होंने कहा की आशियारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट से 09 खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे।जिनके नाम इस प्रकार है – कुलश्रेष्ठ, विवेक , हर्षित कुमार पाली, अमरीक मेहरा , तनिष्क पाल, शांति दास, अंशिका नेगी , अभी राज, देवांशु मेहरा।