December 23, 2024 5:19 pm

December 23, 2024 5:19 pm

मोटर साईकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को भगवानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

संपादक :- दीपक मदान

दिनांक 15.06.2022 को वादी गुलजार पुत्र हमीद हसन निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर (हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 02.06.2022 को मेरी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन न0 UK17M 2709 माडल 2019 रंग काला है को आर0एन0आई0 इण्टर कालेज भगवानपुर मे भूरा टेलीकोम की दुकान की बराबर मे से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 529/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। जिसके पश्चात उक्त घटना के अनावरण हेतू पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल प्रयवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर महोदय के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। अलग- अलग टीमो द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल से आने जाने वाले मार्गो का सीसीटीवी फुटैज संकलन किया गया तथा पूर्व में चोरी में जेल गये अपराधीयों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुई तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरुप दिनांक- 15.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कलियर रोड से भगवानपुर आने वाले वाहनो की चैकिंग के दौरान से 1. गौरव कुमार पुत्र देवकुमार निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 24 वर्ष 2. प्रदीप कुमार पुत्र रमेश निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार बताया उम्र 35 वर्ष को मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट, इंजन न0 चैसिस न0 चैक करने पर चैसिस न0 MBLHAW097KHJ76470 व इंजन न0 HA10AGKHJB5813 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त गण को समय से मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ अभि0गण
, अभियुक्त गण उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभि0गण द्वारा बताया गया कि साहब यह मोटर साइकिल हमने अपने एक अन्य साथी सचिन कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0 के साथ मिलकर भगवानपुर भूरा टेलीकम के पास से चोरी की थी ,साहब सचिन सहारनपुर से यहाँ आता है और हम मिलकर कभी कभी चोरी कर लेते है सचिन हमे आज सहारनपुर मे ही मिलने वाला था फिर हम आज हम दोनो इस मोटर साईकिल को सहारनपुर बेचने जा रहे थे कि आपने हमे पकडे लिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभि0 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 529/22 धारा 379/411 भादवि
1. गौरव कुमार पुत्र देवकुमार निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 24 वर्ष
2. प्रदीप कुमार पुत्र रमेश निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार बताया उम्र 35 वर्ष बरामद सामान का विवरणः-
1- मो0सा0 बिना नंबर प्लेट, चैसिस न0 MBLHAW097KHJ76470 व इंजन न0 HA10AGKHJB5813
पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 विपिन कुमार थाना भगवानपुर
3- का0 955 सुधीर थाना भगवानपुर
4- का0 1558 हरदयाल थाना भगवानपुर
5- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *