सम्पादक :- दीपक मदान
उत्तराखंड पुलिस आरक्षी पद हेतु जनपद बगेश्वर, टिहरी, चम्पावत, नैनीताल एवं 46 वीं वाहिनी पीएसी उधामसिंघनगर में शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है तथा जनपद चमोली, उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग में दिनांक 15-6-2022 से शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है।