December 24, 2024 1:33 am

December 24, 2024 1:33 am

मंदिर का ताला तोड़कर लाखों के बहुमूल्य धातुओं की चोरी करने वाले को टिहरी पुलिस ने माल सहित किया 2 घंटे में गिरफ्तार।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

आज दिनांक 17/6/ 2022 को बचन सिंह निवासी ग्राम ढुंग पट्टी ढुंग मंदार थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना घनसाली पर आकर सूचना दी कि हमारे गांव में भूखंडेश्वर महादेव का मंदिर है जिसमें 16/ 17 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से चांदी के तीन बड़े छत्र व चांदी के चार छोटे छत्र तीन मूर्तियां, एक ओम , एक बड़ी चांदी की माला तथा घंटियां चोरी कर ली है इस सूचना पर थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया
इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार थाना घनसाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया जिस पर उपरोक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा मुखबिर मामूर किए गए टीम के द्वारा थाना क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया इस दौरान टीम द्वारा करीब 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये टीम के अथक प्रयासों के आधार पर रिपोर्ट लिखाये जाने के 8 घंटे के अंदर ही अभियुक्त प्यारे लाल पुत्र स्वर्गीय बसंत लाल निवासी ग्राम ढुंग पट्टी ढुंग मंदार थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल को चोरी किए गए शत-प्रतिशत सामान सहित कस्बा घनसाली के पास स्थित शनि देव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किए गए माल मुकदमाती की बरामदगी की गई।
पुलिस द्वारा मंदिर में चोरी का खुलासा 8 घंटे के भीतर किये जाने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस के त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1 उ0नि0सुखपाल सिंह मान थानाध्यक्ष घनसाली
2 उ0नि0 कमल कुमार थाना घनसाली
3 का0 99 सचिन पांडे थाना घनसाली
4 का0 93 दलजीत सिंह थाना घनसाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *