संपादक :- दीपक मदान
आशियारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब से 9 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। इंटर स्टेट चैंपियनशिप मैं 2 सिल्वर 4 ब्राउन मेडल लाकर हरिद्वार नगरी का मान बढ़ाया यह जानकारी आशियारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी द्वारा दी जा रही है मेडल लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है शांति दास 30 किलोग्राम वेट में सिल्वर मेडल लाया और अभिराज 55 age कैटेगरी में सिल्वर मेडल लाया amrik behra 50 age कैटेगरी में ब्राउंस मेडल आया अंशिका नेगी ने 25 केटेगरी में ब्राउंस मेडल, देवांशु ने 50 age कैटेगरी में ब्राउंस, और तनीश पाल मैं भी ब्राउंस मेडल लाया
अमित कुमार चौधरी ने बताया कुलश्रेष्ठ, हर्षित कुमार पाली , विवेक कुमार अच्छा परफॉर्मेंस किया
उस चैंपियनशिप में पक्षपात ज्यादा चल रही थी।