संपादक :- दीपक मदान
हरिद्वार 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आवाज संगठन के संयोजक संजय चोपड़ा के नेतृत्व में गंगा किनारे शिव कुटिया धाम के प्रांगण में योग प्रशिक्षण किया। इस अवसर पर आवाज संगठन के संयोजक संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग प्रशिक्षण बंद कमरों से निकलकर देश दुनिया में एक नई रक्त संचार की भांति गली- मोहल्ला प्रत्येक क्षेत्र के अंदर योग का प्रकाश फैला है, धर्मनगरी हरिद्वार की योग के माध्यम से विश्व में पहचान बनाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव को योग ऋषि की उपाधि से सुशोभित कर भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिया जाना चाहिए। ताकि इतिहास में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा योग क्रांति का युग नई पीढ़ी अपनाकर स्वस्थ रहने की महारत के साथ योग प्रशिक्षण को अपनाती रहे।