December 24, 2024 5:50 pm

December 24, 2024 5:50 pm

दो मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

दिलीप रविदास की रिपोर्ट

धनवार थाना क्षेत्र के देवदानगर गाँव से पशु तस्करी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड से 4 की संख्या में पशु तस्कर पिकअप पर लादकर 3 मवेशियों को ले जा रहा था। ग्रामीणों को भनक लगने पर चालक को धरदबोचा गया। जिसमे दो तस्कर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर चालक ने बताया की मरकच्चो थाना क्षेत्र के धुबाडीह गाँव से सरिया प्रखंड के चिचाकी गाँव ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनवार थाना को दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर पशुओं को जप्त कर कि कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड दो कारोबारी मो. मिस्टर अंसारी मो. साबिर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *