संपादक दीपक मदान
सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में नागरिकों ने जल संस्थान के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ गंदे पानी की बोतलें लेकर खड़खड़ी में प्रदर्शन कर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में एक तरफ कई इलाकों में पानी की ऐसी किल्लत जिससे यात्री हो या नगरवासी दोनों परेशान दूसरी तरफ अब दूषित पानी की सप्लाई ने नगर वासियों को भारी बीमारिया झेलने को मजबूर कर दिया है। गंदे पानी को पीने को मजबूर हो रहे है
कई कालोनियों के लोग ओर बार बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है । एक तरफ पानी की सप्लाई न के बराबर हो रही है लेकिन बिल पूरे 24 घण्टे के हिसाब से लिया जाता है 24 में से सिर्फ 6 घण्टे पानी की सप्लाई होती है वो भी बिना प्रेशर हल्का पानी जो ऊपरी इलाको में ऊपरी मंजिलों पर नही चढ़ पाता है । माननीय मुख्यमंत्री धामी जी ने कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में पानी की समस्या सुधारने के आदेश जल संस्थान को दिए थे लेकिन उनके आदेशो का भी जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर नही हरिद्वार में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है साथ ही शहर के कई इलाकों जैसे कोरा देवी, खड़खड़ी, मायापुर, रामगढ़, नई बस्ती, भीमगोडा, हरकी पौड़ी , भूपतवाला में सप्लाई कम के साथ साथ गन्दा पानी पीने को भी मजबूर हो रहे है नगरवासी। कोरा देवी कालोनी वासी विनोद गिरी , धर्मपाल प्रजापति ने बताया कि पिछले 10 दिन से कम सप्लाई के साथ साथ दूषित पानी आ रहा है जिसकी शिकायतो के बावजूद अधिकारी न तो समस्या दूर कर रहे है न ही जनता के फोन उठाते है । रोजाना गन्दा पानी पीने को कालोनीवासी मजबूर है जल संस्थान की लापरवाही के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही है । सेठी ने आज पुनः मुख्यमंत्री को जल संस्थान की लापरवाही के कारण हो रही समस्या के निदान की मांग की एवं जल संस्थान को चेतावनी देते हुए समस्या जल्द से जल्द दूर करने की मांग की अन्यथा पानी के बिल नही भरे जाएंगे और अधिकारियों का घिराव किया जाएगा विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से राजेश सुखीजा, सोनू सुखीजा,मयंक सैनी,एस एन तिवारी, शिवोम शर्मा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, अनिल कुमार,अमित कमती, सचिन अग्रवाल, रवि कुमार, मोहित कुमार, दीपक मेहता, बंटी कुमार,मनीष धीमान, सुभाष ठक्कर, राजू कुमार उपस्तिथ रहे