संपादक दीपक मदान
रुड़की।नगर निगम रुड़की की हुई बोर्ड की बैठक में बजट के प्रस्ताव को इस बार भी रोक दिया गया।बैठक में कई पार्षदों द्वारा हाय-हल्ला किया गया।मेयर गौरव गोयल ने इन पार्षदों पर बजट के प्रस्ताव पास नहीं करने का आरोप लगाया तथा कहा कि इन पार्षदों की हठधर्मिता के चलते नगर का विकास बाधित हो रहा है।नगर निगम की हुई बोर्ड की बैठक में पूर्व की भांति इस बार भी कई पार्षदों द्वारा शोर-शराबा किया गया।मेयर गौरव गोयल द्वारा बुलाई गई इस बैठक में बजट संबंधित प्रस्ताव को पास किया जाना था,जिससे कि नगर के रुके पड़े विकास कार्यों को गति दी जा सके।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के कई वार्डों के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं,इन वार्डों में कई जटिल समस्याएं लगातार बनी हुई है और बरसात का मौसम भी शुरू होने वाला है,किंतु कई पार्षदों की घटिया राजनीति के चलते क्षेत्र के लोगों के हितों से खिलवाड़ के साथ ही विकास के कार्यों में बाधा बन रहे हैं।यह नगर सबका है और इसमें सभी जनप्रतिनिधियों और पार्षदों को मिलकर नगर के विकास और हितों को ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य करना चाहिए।बोर्ड बैठक समाप्ति के पश्चात हाल ही में हुए आकस्मिक निधन पर युवा पार्षद धीरज सैनी उर्फ डिंपल के प्रति संवेदना व्यक्त की गई एवं दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति की कामना की गई।बैठक में विधायक हाजी फुरकान अहमद सहित पार्षदगण एवं नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।